हजारीबाग: राज्य का प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक संत कोलंबस कॉलेज में अब इंटर की पढ़ाई नहीं होगी. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया है. वैसे छात्र जो मैट्रिक पास करने के बाद संत कोलंबा कॉलेज में एडमिशन लेने की सपना देख रहे थे उनका सपना अब बिखर गया है.
क्या है वजह
झारखंड में संत कोलंबस कॉलेज काफी मशहूर है और कई छात्रों का सपना होता है कि उसमें पढ़ाई करें. लेकिन अब उसकी चाहत पर पानी फिर चुका है, साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने भी ऐलान कर दिया है कि अब वह कॉलेज में इंटर की पढ़ाई नहीं करवाएंगे.
कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी. जहां पूर्वोत्तर भारत के मेधावी छात्र एडमिशन लिया करते थे. खासकर आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित आरक्षण और स्कॉलरशिप का लाभ छात्रों को इस कॉलेज में मिलता रहा है. लेकिन पढ़ाई बंद करने के एलान के बाद छात्रों में मायूसी है.
वहीं, मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र अब इंटर में प्रतिष्ठित संत कोलंबस कॉलेज पढ़ाई नहीं कर सकेंगे. यहां इस वर्ष से इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद कर दी गई है. कॉलेज प्रशासन ने नामांकन बंद करने की सूचना झारखंड एकेडमिक काउंसिल और विनोबा भावे विश्वविद्यालय को दे दी गई है. पिछले वर्ष कला और विज्ञान में 640 छात्रों का नामांकन लिया गया था. जबकि इस बार कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं लिया जाएगा.