झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कई मिठाई दुकानों में छापा, गुणवत्ता की जांच - दिपावली पर मिठाईयों की जांच

दीपावली के त्योहार पर बनने वाली मिठाईयों की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें खराब खोआ, रसोई में गंदगी और मिठाइयों की सामग्रियां पाई गईं, जिसके बाद पदाधिकारी ने दुकानदारों को फटकार लगाई है.

मिठाई दुकानों का निरीक्षण

By

Published : Oct 25, 2019, 9:23 PM IST

हजारीबागः दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्कता बरत रही है. जिसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने निर्देश जारी किया है कि सभी मिठाई की दुकानों में मिठाइयों की गुणवत्ता और साफ-सफाई का निरीक्षण किया जाएगा. निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने जिले के कई मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड के पास 2 होटलों पर छापेमारी की गई, जिसमें मिठाइयों की सामग्रियों की भी जांच की गई. इसके साथ ही मिठाइयों का सैंपल और खराब खोआ भी जब्त किया गया. वहीं, रसोई में गंदगी का अंबार देखकर पता चला कि फूड सेफ्टी रूल का पालन दुकान में नहीं हो रहा है. दुकानदार अपनी मर्जी के अनुसार मिठाई बेच रहे हैं और वह मिठाई किसी के भी जान के लिए खतरा बन सकता है.

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, CCTV से हो रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

एसडीओ मेघा भारद्वाज का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर दुकानदार व्यवसाय कर रहे हैं. मिठाइयों के सैंपल को जब्त कर प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. जिसके लिए दुकानदारों को हिदायद दी जा चुकी है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह खान-पान की सामग्रियों पर ध्यान दें और सेवन के समय गुणवत्ता पर जोर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details