हजारीबागः जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा-बादम स्थित अंबा झरना स्थल से अवैध कोयला खदान में छापामारी कर थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में 2 अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए.
हजारीबागः अवैध कोयला लदे 2 ट्रैक्टर जब्त, कोल माफिया में हड़कंप - Illegal coal business in Hazaribagh
हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा-बादम स्थित अंबा झरना स्थल के समीप 2 अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए.
कोयला बरामद
यह भी पढ़ेंःरांची: नगर निगम ने बड़ा तालाब को 'टो अवे' जोन किया गया घोषित
जब्त दोनों ट्रैक्टर को बड़कागांव थाना लाया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी तिवारी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि अंबा झरना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई की जा रही है. तत्पश्चात छापामारी कर 2 अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इस मामले में दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.