बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के पति की मृत्यु की खबर मिलते ही उसकी पत्नी की भी मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को एक साथ-साथ किया जायेगा. एसएस प्लस टू हाई स्कूल केरेडारी के सेवानृवित लिपिक कराली गांव निवासी रामसेवक तिवारी का शनिवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया.
पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, दुख से पत्नी की भी हुई मृत्यु
हजारीबाग में एक आदमी की हार्टअटैक से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी की भी दुख से मौत हो गई.
वे 76 वर्ष के थे, साल 2003 में सेवानृवित हुए थे. पति के निधन के बाद पत्नी शारदा देवी 70 साल की है, वो इस दुख को सहन नहीं कर पाई और शनिवार के शाम भी उनकी मृत्यु हो गई. पति-पत्नी के निधन से गांव में शोक की लहर है. पति शनिवार सुबह साईकल से घुटु किसी काम से गये थे. लौटने के दौरान अचानक हृदयगति रुका और वहीं गिर गए. उन्हें तुरंत केरेडारी सीएचसी से रेफर के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
पति के निधन के शोक में डूबे पत्नी शारदा देवी का भी निधन शनिवार शाम को ही हो गया. स्व0 तिवारी अपने पीछे एक पत्रकार पुत्र अजय तिवारी, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. दोनों का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह दस बजे पुरनी आहार अस्मशान घाट में किया जाएगा. वे केरेडारी पेंशनर समाज के सचिव भी थे. ये मृदुभासि थे और शुरू से गाय सेवा में लीन रहते थे.
TAGGED:
हार्टअटैक से हुई मौत