हजारीबाग: देशभर में हेल्पलाइन नंबर को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसे लेकर हजारीबाग झारखंड पुलिस अकादमी में उत्तरी छोटानागपुर रेंज के 5 जिलों के एसपी समेत कई वरीय पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई और इस पर विस्तार से चर्चा की गई.
पूरे देश में अब एक ही नंबर इमरजेंसी सेवा के लिए होने जा रहा है. इसकी शुरुआत झारखंड से होगी. अब एक ही नंबर 112 डायल करते ही लोगों को मदद मिलेगी चाहे फायर, हेल्थ या पुलिस सेवा हो. इस सेवा को धरातल पर उतारने के लिए झारखंड पुलिस अकादमी में 5 जिलों के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया, जिसमें रांची से आए विशेषज्ञों ने बताया कि यह सिस्टम कैसे काम करेगा. प्रशिक्षण में पांचों जिले के एसपी, रेंज भर के डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर थाना के प्रभारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:-मानदेय नहीं मिलने पर हड़ताल करेंगे मेडिकल काॅलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मरीजों को होगी परेशानी
हजारीबाग सदर के एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि यह सेवा शुरू होने के बाद जब भी आपको मदद की जरूरत हो, यदि आप खतरे में हों, या कोई गंभीर रूप से घायल हो तो तुरंत 112 नंबर डायल कीजिए या फिर इस पर एसएमएस कीजिए आपको सहायता मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपके सामने मारपीट, हत्या, डकैती या हंगामा जैसा अपराध हो रहा है, तब भी आप 112 नंबर डायल कर मदद मांग सकते हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का यहा प्लान है, जो बहुत जल्द पूरे देश भर में लागू होने वाला है.
आपको बता दें कि अभी पुलिस सेवा के लिए 100, एंबुलेंस सेवा के लिए 108, विमेंस हेल्प नंबर के लिए 109, फायर स्टेशन के लिए 101 जैसे नंबर पर अलग-अलग डायल कर मदद मिल रही है. सिंगल नंबर 112 शुरू होने के बाद उक्त सभी नंबर बंद हो जाएंगे.