झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: कर्मचारी राज्य बीमा योजना का आयोजन, विधायक देते रहे भाषण, नहीं पहुंचे लाभुक - कर्मचारी राज्य बीमा योजना

हजारीबाग में कर्मचारी राज्य बीमा योजना का आयोजन किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में 10 लोग भी उपस्थित नहीं हुए. इसे लेकर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने मंच से खेद जाहिर किया. यह कार्यक्रम सरकारी उदासीनता और जागरूकता के कारण असफल रहा.

कर्मचारी राज्य बीमा योजना का आयोजन

By

Published : Aug 22, 2019, 9:13 PM IST

हजारीबाग: जिले में गांधी मौदान परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में 10 लोग भी उपस्थित नहीं हो सके और पूरा पंडाल खाली रह गया. वहीं, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने भाषण देकर खानापूर्ति किया, लेकिन उनका भाषण खाली कुर्सियां सुनती रही. इसे लेकर मनीष जायसवाल ने मंच से खेद जाहिर किया.

देखें पूरी खबर

कर्मचारी राज्य बीमा योजना

बता दें कि हजारीबाग के गांधी मैदान परिसर में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए कर्मचारी राज्य बीमा योजना को लेकर एक दिवसीय वृहत स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के विभागीय मंत्री राज पलिवार को उपस्थित होना था, लेकिन किसी कारणवश वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके. इस वजह से हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और निगम के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास का ऐलान, 30 अगस्त से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को मिलेगी नई जिंदगी

लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया आयोजन
यह कार्यक्रम सरकारी उदासीनता और जागरूकता के कारण असफल रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया तो गया, लेकिन इस कार्यक्रम का फायदा किसी को नहीं मिला. विधायक मनीष जायसवाल ने मंच से कहा कि सरकार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को जागरूक करने के लिए करती है, लेकिन कभी-कभी विभाग द्वारा उचित प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण लोगों की उपस्थिति कम हो जाती है.

सरकारी पैसे की लूट
कार्यक्रम के बाद उपमहापौर राजकुमार लाल ने इस कार्यक्रम को सरकारी पैसे की लूट बताया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हजारीबाग के नगर भवन में भी किया जा सकता था जहां काफी कम पैसा खर्चा होता, लेकिन मटवारी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करना यह साफ इशारा करता है कि लोग यहां पैसे की लूट मचाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः DC ने दी विकास कार्यों की जानकारी, कहा- प्रज्ञा केंद्र में फ्री में बनेंगे गोल्डन कार्ड

मुफ्त चिकित्सा सुविधा
बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में लागू है, जिसके द्वारा श्रमिकों और उनके परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाती है. इस बीमा योजना का लाभ वैसै लोगों को मिलता है, जिसका मासिक आय 21 हजार या उससे कम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details