झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में नक्सली हमले के बाद अलर्ट मोड पर गई हजारीबाग पुलिस, लूज मूवमेंट नहीं करने का जारी हुआ निर्देश - Hazaribagh police

लातेहार में घटी नक्सल घटना के बाद से हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड में चली गई है. हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने सभी थाना प्रभारी को अलर्ट में रहने का निर्देश दिया है.

हजारीबाग पुलिस

By

Published : Nov 23, 2019, 10:16 PM IST

हजारीबाग: लातेहार में घटी नक्सली घटना के बाद लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड में चली गई है. इस बाबत पुलिस मुख्यालय और हजारीबाग एसपी की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं घटना के बाद से सूचना तंत्र को अधिक मजबूत करने की कवायद भी चल रही है.

देखें पूरी खबर

नहीं करें लूज मूवमेंट
हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने सभी थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ यह भी आदेश दिया है कि वे लूज मूवमेंट ना करें. अगर कहीं से सूचना मिलती है तो पहले तहकीकात करें और वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दें, इसके बाद ही अपनी जगह छोड़ें.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों की सूचना देने पर पुलिस देगी इनाम, SP ने किया मोबाइल नंबर जारी

पुलिस चला रही है नक्सल विरोधी अभियान
बता दें कि हजारीबाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, अभी भी यहां के कई इलाके नक्सल प्रभावित है. हाल के दिनों में बड़कागांव थाना क्षेत्र मे 25 गाड़ियों मे आग लगा दी गई थी तो वहीं दूसरी ओर कटकमसांडी थाना क्षेत्र रेलवे स्लाइडिंग के पास पांच गाड़ियों को आग के हवाले किया गया था और पर्चा भी छोड़ा गया था. इसके बाद से ही लगातार क्षेत्र में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details