हजारीबाग: लातेहार में घटी नक्सली घटना के बाद लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड में चली गई है. इस बाबत पुलिस मुख्यालय और हजारीबाग एसपी की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं घटना के बाद से सूचना तंत्र को अधिक मजबूत करने की कवायद भी चल रही है.
नहीं करें लूज मूवमेंट
हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने सभी थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ यह भी आदेश दिया है कि वे लूज मूवमेंट ना करें. अगर कहीं से सूचना मिलती है तो पहले तहकीकात करें और वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दें, इसके बाद ही अपनी जगह छोड़ें.