हजारीबाग: जिले के मेडिकल कॉलेज की हड़ताल 40 घंटे के बाद समाप्त हो गया. हजारीबाग के रहने वाले रंजन चौधरी ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इसकी जानकारी दी. सरकार ने ट्वीटर के जरिए शिकायत मिलने पर सुपरिटेंडेंट को इस समस्या का निदान करने का निर्देश दिया. जिस पर कार्रवाई करते हुए हड़ताल समाप्त किया गया.
ट्विटर से मिली जानकारी
झारखंड सरकार ट्विटर के माध्यम से अब समस्या का निदान करने की कोशिश कर रही है. ट्विटर के जरिए अगर कोई व्यक्ति शिकायत करता है तो उसकी समस्या का समाधान भी हो रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देखने को मिला. जब हजारीबाग के रहने वाले रंजन चौधरी ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जानकारी दी कि हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवा हड़ताल के कारण चरमराती जा रही है, मरीज काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-असली JVM का किसमें हुआ विलय, बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे