हजारीबाग:जिले के बरही में पटना रोड ओवरब्रिज के करीब गुरुवार (6 अप्रैल) को अवैध कोयला लदा पिकअप (JH12बी 3619) जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन कोयला लादकर बरही से कोडरमा की ओर जा रही थी. इसकी सूचना वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह को मिली. जिनके निर्देश पर प्रभारी वनपाल आनंद कुमार सिंह ने विभागीय टीम के साथ छापेमारी करते हुए उक्त वाहन को जब्त किया.
Hazaribag Crime News: वन विभाग ने कोयला लदा पिकअप वैन किया जब्त, गाड़ी में डेढ़ टन कोयला लदे होने की जताई जा रही आशंका - झारखंड न्यूज
बरही में गुरुवार (6 अप्रैल) को अवैध कोयला लदा पिकअप गाड़ी विभाग की टीम ने जब्त किया है. गाड़ी में डेढ़ टन कोयला लदे होने की बात बताई जा रही है. कोयला छोटी-छोटी बोरियों में भरी हुई थी.
डेढ़ टन कोयला लदे होने की बात: जानकारी के अनुसार वाहन पकड़े जाने के बाद से ही गाड़ी की रिहाई के लिए पैरवी आने लगी. कई सफेदपोशों ने गाड़ी छोड़ने को लेकर थाने से अनुरोध किया. हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. काफी जद्दोजहद के बाद वाहन को वन क्षेत्र परिसर लाया गया. प्रभारी वनपाल ने बताया कि मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. वाहन में डेढ़ टन कोयला लदे होने की बात बताई जा रही है. जो छोटी-छोटी बोरियों में भरी हुई थी.
पुलिस की पड़ताल जारी: वनपाल ने बताया कि कोयला किसका है? और कहां से से लाया जा रहा था? कहां जा रहा था? यह पता नहीं चल सका है. मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है. छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल सहित दीपक कुमार यादव, भूपेंद्र कुमार, बिरेंद्र कुमार, अमर आनंद सरस्वती आदि शामिल थे. जब्त कोयला बरही के एक व्यवसायी कार्तिक के होने की बताई जा रही है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस प्रकार की कई गाड़ियां प्रतिदिन बरही से होकर गुजरती हैं. विभागीय लापरवाही के कारण धंधा बेखौफ जारी है. इस पर सिर्फ वन विभाग ही नहीं बल्कि खनन, उत्पाद आदि विभागों को भी सख्त कदम उठाने की अवश्यकता है.