हजारीबागः झारखंड में 81 विधायक हैं, जिसमें कुछ विधायक कोरोना संक्रमण काल में अलग तरीके से काम कर रहे हैं. ऐसे ही विधायक हैं हजारीबाग सदर के मनीष जायसवाल, जो कोरोना के दूसरे लहर में ऑक्सीजन मैन के रूप में जाने जा रहे हैं. संक्रमित मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मास्क भी वितरण करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: पंचायत स्तर पर बनाए गए 27 क्वॉरेंटाइन सेंटर, जांच के बाद भेजा जाएगा घर
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल अब तक हजारों लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा चुके हैं. विधायक ने निजी राशि से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा है, 100 और खरीदने की योजना है. इन सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवा कर निःशुल्क मरीजों तक पहुंचा रहे हैं. इन सिलेंडरों की निगरानी भी खूद कर रहे हैं. विधायक कहते हैं कि हमारा उद्देश्य एक ही है, कोई भी मरीज ऑक्सीजन के अभाव में जान ना गंवाए.
फोन आते ही मुहैया करा दी जाती है सिलेंडर
संक्रमित मरीज के परिजन कहते है कि सीधे विधायक को ऑक्सीजन के लिए फोन किया तो तत्काल ऑक्सीजन मुहैया करा दी गई. मरीज की स्थिति सामान्य होने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर वापस कर दिया, ताकि दूसरे लोगों को भी मदद मिल सके.
ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक मनीष जयसवाल और उनके समर्थकों की ओर से मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है. विधायक मनीष जायसवाल कहते हैं कि प्रत्येक पंचायत में मास्क वितरण किया जा रहा है और गरीबों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अब भी जागरूकता की कमी है. इस कारण लोग मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. इस स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह से विधायक ऑक्सीजन, मास्क और लोगों की काउंसिलिंग करवा रहे हैं, जो राहत की बात है. जरूरत है अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इसी तरह का सहयोग करे, ताकि महामारी के दौरान संक्रमित परिवार को मदद मिल सके.