हजारीबाग:हेमंत सरकार ने अपना 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर हजारीबाग में करोड़ों रुपए के योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं 173 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें नवनिर्मित सामरणालय भवन, बरही उपकार 4 अंचल सह प्रखंड कार्यालय, पीएससी और आंगनबाड़ी शामिल है. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपये के परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामना देते हुए आने वाले साल में सरकार सबको साथ लेकर राज्य के विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा कि सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वर्तमान सरकार चुनौतियों से निपटने के लिए सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य हासिल के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए ठोस रणनीति के साथ-साथ जमीनी स्तर पर सरकार कर रही है, राजस्व बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, आर्थिक हालात सुधारने के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने जो कार्य किया वह काफी सराहणीय है. उन्होंने कहा हम लोगों ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया और राशन भी दिया, यहां तक कि दुर्दांत क्षेत्रों से हवाई यात्रा के जरिए मजदूरों को घर लाया गया, आने वाले समय में भारी संख्या में युवकों को रोजगार भी सरकार देने जा रही है.