झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तंबाकू और सिगरेट बैन के फैसले का हजारीबाग की जनता ने किया स्वागत, कहा- लोगों में है भय का माहौल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में हुक्का बार सहित सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद के बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरकार के इस फैसले का हजारीबाग की जनता ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि सरकार का फैसला आने के बाद लोगों में भय का माहौल है.

By

Published : Mar 2, 2021, 9:38 PM IST

hazaribag-public-welcomed-cm-hemant-decision-on-tobacco-and-cigarettes
तंबाकू और सिगरेट बैन के फैसले का हजारीबाग की जनता ने किया स्वागत

हजारीबागः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में हुक्का बार सहित सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद की बिक्री और उसके उपयोग पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. झारखंड सरकार ने राज्य में हुक्का बार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी ओर कोई भी व्यक्ति तंबाकू उत्पाद का सेवन सार्वजनिक स्थान पर नहीं कर सकता है. 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को तंबाकू उत्पाद खरीदने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. झारखंड सरकार के इस प्रस्ताव पर मुहर भी लग चुकी है. हजारीबाग के लोगों ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-हेमंत कैबिनेट का फैसला: हुक्का बार लगाया तो तीन साल की सजा, खुले में सिगरेट पीने पर एक हजार का जुर्माना


व्यापारियों का कहना है कि थोड़ा नुकसान तो जरूर होगा, लेकिन यह एक अच्छा कदम है. हम लोग भी लोगों से अपील करते हैं कि सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का उपयोग न करें. उनका यह भी कहना है कि जब से सरकार ने कानून बनाया है, तब से हम लोग बिक्री भी बंद कर दिए है. दुकान मालिकों का यह भी कहना है कि कभी-कभी उमकी ग्राहकों के साथ नोकझोंक भी हो जाती है, क्योंकि वे स्पष्ट कर देते हैं कि अपने दुकान के सामने तंबाकू का उपयोग नहीं होने देंगे. स्थानीय लोग भी कहते हैं कि सरकार ने यह एक अच्छा कदम उठाया है. अब सरकार के नियम के बाद लोगों में भय बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details