हजारीबाग: पुलिस सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है. ऐसे में हजारीबाग पुलिस कप्तान ने एक वीडियो आम जनता के लिए जारी किया है. जिसके जरिए वे बताना चाहते हैं कि विकट परिस्थिति में भी हजारीबाग पुलिस आपकी सेवा के लिए सड़कों पर हैं. आप घर पर हैं, सुरक्षित रहें नियम का पालन करें.
हाल के दिनों में पुलिस के कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन हुआ है. जब हमारा देश कोरोना वायरस के संक्रमण काल से गुजर रहा है तो ऐसे में पुलिस आम जनता की सेवा के लिए तैयार नजर आई है. थाने में सामुदायिक रसोई घर बनाया गया तो दूसरी ओर बुजुर्ग और बच्चे को घर में दवा तक पहुंचाने का काम पुलिस ने किया है.
ऐसे में हजारीबाग पुलिस अब आम जनता से एक वीडियो के जरिए आग्रह कर रही है कि वह घर पर रहे लॉकडाउन के नियम का पालन करें और सुरक्षित रहें. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों के बारे में बताया गया है कि कैसे एक 2 माह के बच्चे को छोड़कर पिता सड़कों पर ड्यूटी कर रहा है तो 105 उम्र के पिता को छोड़कर हजारीबाग पुलिस सड़कों पर है. वहीं, महिला पुलिसकर्मी बता रही है कि मैं और मेरे पति दोनों लोग के सड़क पर है, हमारे छोटे बच्चे का देखभाल आसपास के लोग कर रहे हैं. अंत में खुद हजारीबाग पुलिस कप्तान कार्तिक एस हजारीबागवासियों से लॉकडाउन के नियम का पालन करने की अपील करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो का एकमात्र उद्देश्य हजारीबाग के लोगों को जागरूक करना है और सचेत करना है. ऐसे में हम भी आपसे यह अपील करते हैं कि इस महामारी के समय पुलिस को अपना सहयोग दें,लॉकडाउन के नियम का पालन करें और घरों में रहे.