झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः पिकनिक स्पॉट पर बेफिक्र होकर करें मस्ती, पुलिस आपकी सुरक्षा में रहेगी तैनात - हजारीबाग में सुरक्षा

नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने की सोच रहे लोगों को अब घबराने की जरुरत नहीं है. दरअसल, हजारीबाग पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

हजारीबाग पिकनिक स्पॉट
हजारीबाग पिकनिक स्पॉट

By

Published : Dec 31, 2019, 12:17 PM IST

हजारीबाग: नए साल के स्वागत के साथ ही लोगों का पिकनिक स्पॉट पर आना-जाना लगा रहता है. लोग इस दौरान घूमना-फिरना एंजॉय करते हैं लेकिन कई बार कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ये घूमना-फिरना खतरनाक भी साबित हो जाता है. इस बार हजारीबाग के लोगों को डरने की कोई जरुरत नहीं है. हजारीबाग पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: सरकारी उदासीनता का शिकार है हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य, कभी जंगली जानवरों की आवाज से थर्राता था इलाका

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हजारीबाग पुलिस का कहना है कि इस बार हर एक चौक चौराहे पर व्यापक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं सादे लिबास में भी पुलिस पिकनिक स्पॉट के आसपास तैनात रहेगी. इस बारे में हजारीबाग एसडीपीओ कमल किशोर ने विश्वास दिलाया है कि हजारीबाग पुलिस ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. वहीं रस ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. इसके साथ ही छेड़खानी करने वाले मनचलों के खिलाफ भी हजारीबाग पुलिस कठोर कदम उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details