झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग से प. बंगाल ले जाए जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने तस्कर को पकड़ा

चौपारण पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पशुओं से लदी एक पिकअप पकड़ी है. इसमें क्षमता से अधिक मवेशी भरे थे. चौपारण से प. बंगाल ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Hazaribag police arrested animal smuggler
पुलिस ने तस्कर को पकड़ा

By

Published : Mar 11, 2021, 9:49 PM IST

हजारीबाग:चौपारण पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पशुओं से लदी एक पिकअप पकड़ी है. इसमें क्षमता से अधिक मवेशी भरे थे. चौपारण से प. बंगाल ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी

इस संबंध में थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि सूचना पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने के बाद वे सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सशस्त्र बल के साथ ग्राम भटविगहा पहुंचे तो एक पिकअप आते दिखाई दी. सशस्त्र बल ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन पिकअप का चालक गाड़ी भगाने लगा. संदेह होने पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी का पीछा किया. इधर चालक ने वाहन भटबिगहा के मंदिर पास खड़ा कर दिया और भागने लगा. इस पर आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. वहीं वाहन पर एक अन्य सवार भागने में कामयाब रहा. पूछताछ में चालक से अपना नाम अकबर खान पिता अनवर खान ग्राम केवला, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग बताया है. वहीं भागे व्यक्ति का नाम चालक सह मालिक मनेर अंसारी पिता मकबुल मियां, ग्राम अम्बादोहर (सेलहारा) थाना चौपारण, जिला हजारीबाग बताया है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि हमलोग ग्राम भटबिगहा से मवेशी खरीद कर तस्करी करने के लिए पाण्डेयवारा होते हुए प. बंगाल ले जा रहे थे. पिकअप के तलाशी के क्रम में 6 मवेशी मिले. आरोपी चालक को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details