हजारीबाग: स्वच्छ भारत अभियान के तहत हजारीबाग को इस बार राज्य में चौथा और देश में 64 वां स्थान मिला है. पिछले बार की तुलना में हजारीबाग ने लंबी छलांग लगाते हुए ये स्थान पाया है. जिससे नगर निगम काफी उत्साहित है.
स्वच्छ भारत अभियान में हजारीबाग को मिला चौथा स्थान, नगर निगम ने शहरवासियों को कहा- धन्यवाद
स्वच्छ भारत अभियान के तहत हजारीबाग को इस बार राज्य में चौथा और देश में 64 वां स्थान मिला है. जिससे नगर निगम काफी उत्साहित है.
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि ये सफलता नगर निगम वासियों के साथ-साथ नगर निगम के अथक प्रयास से ही संभव हो पाया है. उन्होंने इस सफलता पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हजारीबाग और भी अव्वल स्थान प्राप्त करता, लेकिन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित नहीं हुआ है. इसके कारण 350 अंक नहीं मिले हैं.
सुरेश यादव ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए नगर निगम की ओर से टेंडर निकाला गया है और बहुत जल्द ही प्लांट की स्थापना की जाएगी. वहीं, निगम का कहना है कि पहला स्थान लाने के लिए भरपूर कोशिश करेगा. जिसके लिए नगर निगम सफाई कर्मियों के साथ-साथ हजारीबाग वासियों को साथ में लेकर चलेंगे.