हजारीबागः इन दिनों पानी बचाने को लेकर सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आए दिन गांवों और शहरों में जल संकट गहराता जा रहा है. यही वजह है कि जल बचाव को लेकर जिले में जिला प्रशासन की ओर से जल स्रोतों का संरक्षण किया जा रहा है.
जल स्रोत पर अगर हम अतिक्रमण करेंगे तो भविष्य में पानी को लेकर हम संकट में पड़ सकते हैं. कुछ ऐसी ही सोच के साथ हजारीबाग जिला प्रशासन जिलेभर में जल स्रोतों का संरक्षण कर रही है. इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जल स्रोत पर कोई कब्जा न करें. वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे जब जमीन खरीदें तो उसकी गहन जांच कर के ही ले. अगर जल स्रोत के आसपास जमीन हो तो उसकी जांच कराएं कि वह जमीन जल स्रोत अतिक्रमण के दायरे में तो नहीं है.
जल स्रोत क्षेत्र होंगे चिन्हित
जमीन की खरीद-बिक्री लोग अपनी-अपनी आवश्यकता के अनुसार करते रहते हैं. ऐसे लोगों को जमीन की खरीद जांच-पड़ताल करने के बाद ही करनी चाहिए. कभी-कभी इन सब मामलों में बिचौलिए हावी रहते हैं और जल स्रोत की जमीन को भी बेच देते हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन तमाम जल स्रोतों को सूचीबद्ध कर रही है और उस क्षेत्र को संरक्षित कर रही है. इसके लिए इन सभी जल स्रोतों का डाटा भी बनाया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति जल स्रोतों पर अतिक्रमण न कर सके.