हजारीबाग: हिंदू परंपरा और रीति-रिवाजों के मुताबिक कोई भी काम करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. ऐसे में खरमास खत्म होने के बाद हेमंत सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है. अब जिला कांग्रेस कमेटी ने कैबिनेट में हजारीबाग से एक मंत्रिमंडल पद की मांग की है.
हिंदू रीति-रिवाज में शुभ कार्य की शुरुआत खरमास खत्म होने के बाद ही होता है. इस कारण अभी तक हेमंत सरकार की मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ था, लेकिन अब 15 तारीख बीतने के बाद खरमास समाप्त हो गया. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर झारखंड में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है और अगले एक-दो दिनों में मंत्रिमंडल गठन होने की चर्चा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसी शुभ समय का इंतजार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- खरसावां में तात्कालिक CM पर चप्पल फेंके जाने के मामले ने पकड़ा तूल, आरोपियों को क्लीन चिट पर बिफरी बीजेपी
खरमास समाप्त होने के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. ऐसे में हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा गर्म है. साथ ही साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता इसको लेकर मंथन भी कर रहे हैं. इस बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से विधानसभा पहुंचे 3 कांग्रेस विधायकों में से कम से कम एक उम्मीदवार को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए. इस बाबत उन्होंने हेमंत सोरेन से इसकी मांग भी की है. हजारीबाग के बड़कागांव से अंबा प्रसाद, बरही से अकेला यादव और रामगढ़ से ममता देवी विधायक चुनकर सदन पहुंची हैं. हजारीबाग जिला अध्यक्ष ने इसको लेकर हेमंत सोरेन से मांग की है कि कम से कम एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दें, ताकी इस क्षेत्र की जनता और महागठबंधन को मजबूती मिले. अब देखने वाली बात होगी कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से किस विधायक को मंत्री बनाया जाएगा.