हजारीबागः झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से एकदिवसीय जिलास्तरीय कस्तूरबा संगम-2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी और नाटक के जरिए अपना हुनर दिखाया. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं की ओर से बनाए गए मॉडल को देखकर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद भी अचंभित हो गए.
कस्तूरबा विद्यालयों की छात्रा ने दिखाया हुनर, विज्ञान मॉडल देख डीसी हुए अचंभित - हजारीबाग न्यूज
हजारीबाग में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जिलास्तरीय कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 10 स्कूलों की छात्राएं शामिल हुईं, जिन्होंने अपना हुनर दिखाया.
यह भी पढ़ेंःकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 9वीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत, सफलता पर बच्चियों को दी गई शुभकामनाएं
जिलास्तरीय कस्तूरबा संगम कार्यक्रम में 10 कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस छात्राओं के बीच निबंध, डांस, नाटक और विज्ञान प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के अलावा शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं भी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इन छात्राओं के लिए कस्तूरबा संगम कार्यक्रम एक अच्छा प्लेटफार्म है, जहां वे अपनी हुनर को दिखला सकती हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में कई तरह की शिक्षा दी जाती है. लेकिन कुछ शिक्षा समागम के जरिए भी मिलती है. क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जब कस्तूरबा स्कूल संचालित होने के शुरुआती दिनों के बाद से लगातार कुछ न कुछ छात्राओं की हित में बदलाव किया गया, जिसका लाभ छात्राए उठा रही हैं.
छात्राएं किए जाएंगे पुरस्कृत
जिलास्तरीय आयोजित कस्तूरबा संगम में नाटक, निबंध और डांस प्रतियोगिता के साथ साथ विज्ञान प्रदर्शनी बैंड डिस्प्ले का भी आयोजन किया गया. इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान नाटक मंचन किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को दर्शाया गया था. इस नाटक को देख कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए.