हजारीबाग: पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इमरजेंसी फंड का ऐलान किया है. इसमें छोटी बड़ी राशि दान में दी जा सकती है. इस रकम का इस्तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगा. पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील की है.
हजारीबाग में जिस तरह से अपराधियों ने फर्जी तरीके से वेबसाइट बनाकर 51 लाख रुपया ठग लिया है. ऐसे में अब हजारीबाग पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि दान करते वक्त पूरी होशियारी और समझदारी बरतें. इस पुण्य के कार्य में बढ़- चढ़कर हिस्सा लें और दान करें. लेकिन दान करने से पहले पूरी जानकारी इकट्ठा कर ले. हड़बड़ी में या फिर किसी फ्रॉड के चक्कर में पड़कर गलत अकाउंट में पैसा ना डाल दें. एसडीपीओ कमल किशोर ने इस बाबत ईटीवी भारत के जरिए पूरे देश के लोगों से अपील कि है कि इस वक्त हमारा देश बहुत ही विषम परिस्थिति से गुजर रहा है. सरकार को बड़ी रकम इस युद्ध से लड़ने के लिए चाहिए. ऐसे में समाज का हर एक तबका को आगे आना होगा. दान करें लेकिन सोच समझकर और जांच करने के बाद. कोई भी व्यक्ति या संस्थान इसके लिए pmindia.gov.in पर जा सकता है . नीचे दिए जानकारी का इस्तेमाल करते हुए डोनेट कर सकता है. अकाउंट का नाम पीएम केयर्सअकाउंट नंबर- 2121PM20202, आईएफएससी कोड- SBININBB104ब्रांच और बैंक का नाम- भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली मुख्य शाखा यूपीआईडी- pmcares@sbi पेमेंट के लिए आप क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग, आरटीजीएस, एनईएफटी का उपयोग कर सकते हैं.