हजारीबागः जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप गैस टैंकर लॉरी ने एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में परिजनों ने घटना के विरोध में शव के साथ हाईवे 2 को जाम कर दिया. करीब 4 घंटे के बाद जमा हटा.
जानकारी के अनुसार मृतक प्रयाग साव घर का सामान लेने बंडासिंघा गांव से बरकट्ठा आए थे. उसी दौरान घर लौटने के दौरान गैस टैंक लोरी संख्या N L 01L 2891 ने अपने चपेट में ले लिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों ने N H 2 को जाम कर दिया. मृतक के परिजनों का कहना था. कि N H 2 छः लाइन का कार्य जो राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जा रहा उसमें सुरक्षा व ट्रैफिक का ख्याल नही रखा जा रहा है, जिसके कारण यह घटना घटी है.
यह भी पढ़ेंःलातेहारः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
आए दिन घटना हो रही है. कंपनी नियमों की अनदेखी कर रही. घटना की सूचना पाकर बरही एसडीओ कुमार ताराचंद ,एसडीपीओ मनीष कुमार, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की. एसडीओ ने उचित मुआवजा देने, बरकट्ठा में बन रहे फ्लाईओवर कार्य में दिक्कत हो रही सर्विस रोड बनाने की बात कही.
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर मामला दर्ज करने की मांग स्थानीय लोगों ने रखी. एसडीपीओ मनीष कुमार ने परिजनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जरूरत है प्रशासन को भी सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक को दुरुस्त करने की, ताकि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना में कमी हो. इस वर्ष दर्जनों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में गईं हैं.