झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से कोर्ट प्यून का साक्षात्कार देने आए चार युवक गिरफ्तार, बड़े गिरोह का हो सकता है खुलासा - Jharkhand news

4 youths who came to give fake interview arrested व्यवहार न्यायालय सदर परिसर में फर्जी तरीके से कोर्ट प्यून का साक्षात्कार देने आए चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है.

Four youths who came to give interview to court pune by fake means arrested
Four youths who came to give interview to court pune by fake means arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 7:34 PM IST

जानकारी देते मोहित कुमार

हजारीबाग:व्यवहार न्यायालय सदर परिसर में फर्जी तरीके से साक्षात्कार देने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से फर्जी प्रवेश पत्र बरामद किया गया. प्रवेश करने के समय ही इनका एडमिट कार्ड संदिग्ध पाया गया. जब इनसे पूछताछ की गई तो फर्जी पाया गया है. पहले एक व्यक्ति और फिर एक के बाद एक तीन और फर्जी परीक्षा देने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से तीन आरोप नालंदा और एक आरोपित बख्तियारपुर का रहने वाला है. आरोपी उस वक्त पकड़े गए जब इनका रोल क्रमांक, शनिवार को जारी रौल क्रमांक से अलग निकला. गड़बड़ी की जांच प्रारंभ हुई तो पता चला कि जिस नंबर क्रमांक का यह साक्षात्कार देने पहुंचे थे, वह तीन दिन पूर्व 29 नवंबर को ही समाप्त हो चुका है. पकड़े गए आरोपितों में शंकर कुमार, सोनू कुमार, दिलीप कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. दस्तावेज की जांच में प्रवेश पत्र पर लगायी गई मुहर से इनकी पोल खुल गई. इसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने इन्हें हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना कोर्ट रजिस्ट्रार को दी.

सूचना पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने आरोपितों को अपने कब्जे में ले लिया और सदर थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. इस बाबत सदर थाना में फर्जीवाड़ा और जाली मुहर और हस्ताक्षर की मदद से प्रवेश पत्र तैयार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. संभावना जतायी जा रही है कि इसकी गहराई से जांच होगी तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा.

पिछले एक सप्ताह से कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बहाली को लेकर साक्षात्कार चल रहा है. जानकारी के अनुसार 119 पदों के लिए 58 हजार आवेदन आए हैं. इनमें करीब 28 हजार आवेदन रद्द कर दिए गए है. शेष बचे लोगों को प्रवेश पत्र जारी कर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उन्होंने भी आवेदन किया था, लेकिन उनका प्रवेश पत्र नहीं आया. इसके बाद अन्य साथियों की मदद से प्रवेश पत्र तैयार कर साक्षात्कार देने आए थे. इसी क्रम में पकड़े गए.

इस पूरे प्रकरण पर मोहित कुमार रजिस्टर कोर्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय में ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया है. 23 नवंबर से साक्षत्कार चल रहा है जो 21 दिसंबर तक चलेगा. साक्षत्कार प्रक्रिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नजर रखे हुए हैं. शनिवार को प्रवेश द्वार पर ही एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी और फिर जांच की गयी तो चारों पकड़े गए.

ये भी पढ़ें:

खूंटी में होमगार्ड बहाली में मुन्ना भाई! फर्जी दस्वावेज के साथ युवक गिरफ्तार

12 सरकारी डॉक्टर मुन्ना भाई वाले करतूत करते हुए किये गए चिन्हित, कोडरमा से ही बना रहे हैं हाजिरी

हजारीबाग में मैट्रिक की परीक्षा देते 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, दूसरे के बदले दे रहा था एग्जाम

Last Updated : Dec 2, 2023, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details