झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः अलग अलग हादसे में चार लोगों की गई जान - Hazaribagh News

हजारीबाग में अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो लोग सड़क हादसे में मारे गए जबकि दो की मौत हार्ट फेल होने से हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 8:35 AM IST

हजारीबाग: जिला के चौपारण प्रखंड में अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत हो गई (Four people died in different accidents). दो लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत हुई तो वहीं दो लोगों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग पुलिस ने अमन साव गिरोह के दो शूटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

पहली घटना जीटी रोड जोकट के पास हुई. जिसमें पंचायत बहेरा के ग्राम नवडीहा निवासी मनोज सिंह के पुत्र रंजन कुमार सिंह (19) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उसके साथ में रोहित कुमार (19) पिता रामबलम राम को हल्की चोट लगी. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में इलाज किया गया. मृतक रंजन के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

दूसरी घटना बीती रात हुई. जिसमें पंचायत सेलहारा के ग्राम टोईया के समाजसेवी सुभाष रजक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया गया कि एक महीना पहले सुभाष ने अपने हार्ट का ऑपरेशन रांची में एक निजी अस्पताल में कराया था. जो सफल नहीं हो पाया.

तीसरी घटना में कन्या प्राथमिक विद्यालय टीटही के प्रधानाध्याक बिशुनाधारी राम की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई. बताया गया कि वे अपने इलाज के लिए वेल्लोर गए हुए थे. वहीं दम तोड़ दिया. शव को घर लाने का इंतजाम किया जा रहा है. बता दें कि 31 अक्टूबर 2023 में वह सेवानिवृत्त होने वाले थे. घटना पर प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक, मुखिया संतोष सिंह, उप मुखिया पूनम नौशाद, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी, समाजसेवी रामलखन राणा के अलावे बीईईओ राकेश कुमार सिंह, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

चौथी घटना में पंचायत दादपुर के ग्राम नेवरी (करमा) निवासी खिरोधर यादव के पुत्र मनोज कुमार यादव शिकार हुए. उनकी मोतिहारी (बिहार) में वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वे ट्रक चालक थे. घटना पर युवा समाजसेवी संजय यादव और कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नवीन यादव, रोहन यादव ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details