हजारीबागः कृषि बिल को लेकर आज देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग के पूर्व सांसद भाकपा के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता किसानों के पक्ष में सड़कों पर उतरे और बंद का आह्वान किया है.
भारत बंद के समर्थन में उतरे पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, कहा- सरकार किसान और मजदूर विरोधी
केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि बिल के खिलाफ आज देश भर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में हजारीबाग में पूर्व सांसद भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भी किसानों का समर्थन किया. इसके साथ ही कहा कि सरकार किसान और मजदूर विरोधी है, जो किसानों के हित में किसी भी तरह का फैसला नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें-कर्मचारी-अधिकारी मिलाकर रांची रेल मंडल के 50 लोग कोरोना संक्रमित, बरत रहे विशेष सतर्कता
किसानों के हित में बंद का समर्थन
शहर में कृषि बिल को लेकर बंद का असर नहीं देखने को मिला है, लेकिन हजारीबाग के पूर्व सांसद राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे और लोगों से अपील किया कि वह बंद का समर्थन करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान और मजदूर विरोधी है, जो किसानों के हित में किसी भी तरह का फैसला नहीं कर रही है. कृषि बिल समेत मजदूर बिल को भी थोपने का काम किया है. कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में भी कई सांसद धरने पर बैठे है. इसके बावजूद सरकार किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिया. ऐसे में किसानों ने देश बंद का ऐलान किया है. ऐसे में किसानों के हित में बंद का समर्थन करता हूं.