झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में प्रॉपर्टी कब्जा करने को लेकर चली गोली, पुलिस ने जब्त किए दो हथियार - गंगा पैलेस होटल में गोलीबारी

हजारीबाग में संपत्ति विवाद को लेकर गोली चल गई. गंगा पैलेस होटल को कब्जा करने को लेकर मालिक और किराएदार में झड़प हुई है, जिसमें किराएदार के लाइसेंसी हथियार से फायरिंग भी की गई है. पुलिस ने इस मामले में हथियार को जब्त कर लिया है और कई लोगों से थाने में पूछताछ कर रही है.

firing-to-capture-property-in-hazaribag
प्रॉपर्टी विवाद में गोलीबारी

By

Published : Sep 16, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 3:58 PM IST

हजारीबाग: शहर के गंगा पैलेस होटल को कब्जा करने को लेकर मालिक और किराएदार में झड़प हुई है, जिसमें किराएदार के लाइसेंसी हथियार से फायरिंग भी की गई है. 2007 में राजीव श्रीवास्तव ने मकान को रेंट में लिया था. बाद में उसे होटल में तब्दील कर अपना व्यवसाय चलाना शुरू कर दिया. प्रॉपर्टी स्वर्गीय बारीक चटर्जी ने किराया में दी थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद राजीव श्रीवास्तव ने मकान का रेंट देना बंद कर दिया. 2012 में मामले को लेकर जमीन के मालिक ने कोर्ट में केस किया और 2020 प्रॉपर्टी के मालिक के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया.

कोर्ट के आदेश में कहा गया कि प्रॉपर्टी खाली किया जाए, लेकिन किराएदार राजीव श्रीवास्तव प्रॉपर्टी खाली नहीं कर रहा था. ऐसे में बुधवार शाम मकान मालिक ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और इसके बाद बात बढ़ गई, जिसके बाद राजीव श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ होटल पहुंचे गोली चला दी. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों हथियार को जब्त कर लिया और कई लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः SDO ने किया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

हजारीबाग सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि इस विषय पर अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है, मामले की तफ्तीश की जा रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. राजीव श्रीवास्तव राजनीतिक पार्टी से भी अपना तालुकात रखता है, संपत्ति विवाद को लेकर हजारीबाग शहर के बीचोबीच लोहसिंगना थाना अंतर्गत पानी टंकी चौक पर गोली चल गई. हालांकि गनीमत रही कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुई.

Last Updated : Sep 18, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details