झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष

हजारीबाग के चौपारण में अपराधियों ने कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष के घर पर फायरिंग की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंच गए. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

firing on Congress leader house
firing on Congress leader house

By

Published : Jul 2, 2023, 2:20 PM IST

विकास यादव, कांग्रेस नेता

हजारीबाग:चौपारण में फिर एक बार अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है. मामला बीती रात करीब 12 बजे के आसपास का है. मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने चौपारण में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव के डोमादाढ़ी स्थित आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:Firing in Bokaro: कोल्ड ड्रिंक नहीं पीने पर फायरिंग, आरोपी की तलाश में पुलिस

घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर मौके पर तुरंत पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. वहीं जांच के दौरान पुलिस को गोली के कुछ खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार, बरामद गोली 9 एमएम पिस्टल की बतायी जा रही है. वहीं घटना की जानकारी विधायक उमा शंकर अकेला को हुई तो उन्होंने विकास यादव के घर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए पुलिस प्रशासन से तुरंत अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है. फायरिंग की घटना सुनकर विकास यादव के समर्थकों की भीड़ भी उनके आवास पर पहुंच गई और सब अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात: बता दें कि कुछ दिन पहले चौपारण के एक पत्रकार के आवास पर भी अपराधियों ने इसी तरह ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और पीएलएफआई का पोस्टर चिपका कर फायरिंग की घटना की जिम्मेवारी ली थी. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि जांच चल रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details