हजारीबाग:जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में रंजिश को लेकर एक किसान के खलिहान में आग लगा दी गई. इसमें खलिहान में रखी 625 बोझ धान की फसल जल कर खाक हो गई. किसान का अनुमान है कि इसमें उसकी करीब 70 हजार रुपये की फसल जलकर खाक हो गई.
इस संबंध में पीड़ित किसान महेश यादव ने बताया कि हमेशा की तरह वह रात को खलिहान की रखवाली कर अपने घर सोने चले गए थे. देर रात को उनके चाचा ने फोन कर सूचना दी कि उनके खेत में आग लग गई है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि 2 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई थी. ऐसा लगता है कि आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उदेश्य से उनलोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है.