हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के बेढ़ना में दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया. जिससे मकान के सभी कमरे में रखे अनाज, कपड़ा और नगद जलकर खाक हो गया.
हजारीबाग: दो मंजिला घर में लगी आग, नगद समेत अनाज जलकर खाक - similar to burning fire
हाजरीबाग में दो मंजिला घर में भयावह आग लग गई. जिससे घर के अंदर रखे सभी समानें जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आगजनी से लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ है.
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हवा में आग का एक चिंगारी उड़ते हुए मकान में आया, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ. हालांकि आग लगने के बाद ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को खबर किया. लेकिन फायर बिग्रेड के आने के पहले ग्रामीणों ने कुएं के पानी से आग बुझाने को लेकर काफी मशक्कत किया. फायर बिग्रेड के आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. इस आगजनी में नकुल देव सिंह के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
आग इतनी भयावह थी कि 2 मंजिला इमारत के हर एक कमरे में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लग गई. जिससे लगभग तीन का नुकसान हुआ.