हजारीबाग: जिले में मौसम की बेरुखी से किसान परेशान है. बारिश नहीं होने और नदी, तालाब में पानी सूखने से किसान धान का बिचड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. ऐसे में किसानों को सूखे का डर सता रहा है.
किसानों का हाल-बेहाल
पिछले साल भी हजारीबाग में बारिश कम हुई थी. इस साल भी बारिश औसत रूप से बहुत कम देखने को मिल रही है. ऐसे में किसानों का हाल बेहाल है. नहर, तालाब में पानी नहीं होने से किसान चाह कर भी धान की खेती नहीं कर पा रहे हैं. जो किसान बोरिंग या अन्य साधन से लैस हैं, वो बिचड़ा को जिंदा रखने के लिए पटवन का सहारा ले रहे हैं. वैसे किसान जिनके पास पटवन की सुविधा नहीं है, उनकी हालत खराब है.