हजारीबाग: किसान आंदोलन की चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी होने लगी है. आज किसानों ने पूरे देश भर में चक्का जाम का ऐलान किया है. इस बाबत उन्होंने अपील भी किया है कि सभी किसान उन्हें मदद करें, ताकि यह चक्का जाम सफल हो. लेकिन हजारीबाग में किसान अपने खेतों में नजर आ रहे हैं.
चक्का जाम से हजारीबाग के किसानों को नहीं है मतलब, कहा- नहीं पता है आंदोलन का कारण
हजारीबाग जिले में किसान अपने खोतों में काम करते हुए दिखाई दिए. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमकों किसान आंदोलन से कोई मतलब नहीं है. वो सब बड़े किसान हैं और हम छोटे किसान हैं. हमको समझ में भी नहीं आता की आंदोलन का कारण क्या है?
किसानों ने किया काम
नैतिक रूप से दे रहे समर्थन
किसानों का आंदोलन किस ओर जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन अभी भी कई ऐसे राज्यों के किसान है जो इस आंदोलन में उनको नैतिक रूप से भले समर्थन दे रहे हैं, लेकिन वे खेत में ही नजर आ रहे हैं.