झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला, डीएनए टेस्ट की बात पर शांत हुए परिजन - हजारीबाग न्यूज

child switching incident in Hazaribag. हजारीबाग में बच्चा बदलने का मामला सामने आया है. यह घटना शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है. घटना के सामने आने के बाद परिजनों ने हंगामा किया. डीएनए टेस्ट की बात कहे जाने पर परिजन शांत हुए.

Family members created ruckus
Family members created ruckus

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 8:00 AM IST

हजारीबाग में बच्चा बदलने का मामला

हजारीबागः जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला देर रात प्रकाश में आया है. बात इतनी बढ़ गई कि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को अस्पताल आकर दोनों परिवारों को समझाना पड़ा. अंत में डीएनए टेस्ट करवा कर बच्चा सुपुर्द करने की बात कही गई है. ऐसे में एक बच्चे को अस्पताल प्रबंधन ने अपने कस्टडी में रखा है, वहीं दूसरा बच्चा दूसरे परिवार के साथ है.

दरअसल पूरा मामला यह है कि इटखोरी नगवा के रहने वाली शोभा देवी को देर शाम बच्चा हुआ. परिजन को यह बताया गया कि उसे लड़का हुआ है. उनके परिजन ने बच्चे को गोद में लिया. बच्चा खिलाने के बाद वापस नर्स को बच्चा सुपूर्द कर दिया गया. दोबारा उन्हें बताया गया कि वो बच्चा उनका नहीं है. उन्गें लड़की हुई है. इसी बात को लेकर बवाल मच गया. शोभा देवी के परिजन कहते हैं कि उनके बच्चे को ही बदल दिया गया है. पहले नर्स ने लड़का कहा और बाद में लड़की कह कर बच्चा दे रही है.

वहीं दूसरा परिवार बड़कागांव का रहने वाला है. मरीज का नाम दीपिका और उनके पति का नाम चतुर्भुज कुमार राणा है. इन्हें भी देर शाम में बच्चा हुआ. कहा जा रहा है कि उनके ही बच्चे को गलती से अस्पताल प्रबंधन ने शोभा देवी को खिलाने के लिए दे दिया. बहरहाल यह मामला काफी सुर्खियों में है.

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मामले को शांत करते हुए दोनों परिवार को समझाया है. इस बात पर परिजन तैयार हुए हैं कि डीएनए टेस्ट के बाद ही बच्चा जिसका है उसे दिया जाएगा. तब तक बच्चा अस्पताल प्रबंधन के अधीन रहेगा.

यह पहला मामला नहीं है कि जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने की घटना सामने आई हो. बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि अस्पताल प्रबंधन डीएनए टेस्ट कब करती है और बच्चा किसे मिलता है.

ये भी पढ़ेंः

रिम्स में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर ठगी, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी

कैदी के फरार होने के बाद रांची एसएसपी ने किया रिम्स का निरीक्षण, अस्पताल में पुलिस कर्मियों के रहने की बेहतर व्यवस्था का दिया निर्देश

कुख्यात अपराधी देवा फिर दबोचा गया, बीवी गोद में उठा कर रिम्स से हुई थी फरार

Last Updated : Dec 7, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details