झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PLFI का मुख्य सरगना गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की रची जा रही थी साजिश

हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उग्रवादी संगठन के मुख्य सरगना नंद किशोर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इसकी तलाश कई महीनों से थी, जिसके लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही थी.

उग्रवादी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2019, 8:14 AM IST

हजारीबाग : लेवी वसूलने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नंद किशोर महतो को उरीमारी थाना क्षेत्र के जरजरा जंगल के पास ठाकुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया.

जानकारी देते एसडीपीओ

बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग एसपी मयूर पटेल के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर अभियान चलाया गया. जिसमें उरीमारी ओपी प्रभारी इसरार अहमद, डाडीकला ओपी प्रभारी धनंजय सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पावेल सोरेन समेत दर्जनों जवान शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें:-खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस को एक पर्चा मिला जिसमें एक मोबाइल नंबर 7739 9268 27 लिखा हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग इसी नंबर से क्षेत्र के सभी छोटे बड़े ठेकेदारों, ईंट भट्ठा मालिकों और कोयला व्यापारियों से लेवी वसूलने का काम करते थे.

वहीं, गिरफ्तार नंद किशोर महतो उर्फ मोंटू ने पुलिस को बताया कि समृद्ध गंझू उर्फ झबरा फोन के जरिये लेवी वसूली का काम करवाता था. इसके बदले कमीशन की राशि अब तक लगभग 20 हजार रुपये मुझे मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details