हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. खासतौर पर वैसे संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.
प्रशासन ने शुरु की व्यापक तैयारी, चुनाव को प्रभावित करने वालों की अब खैर नहीं - हजारीबाग न्यूज
हजारीबाग में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.
बता दें कि हजारीबाग पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कर्रवाई तेज कर दी है. साथ ही हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने सभी थाना प्रभारी को वारंटियों के अलावा लाल वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने को कहा है.
हजारीबाग में लगभग 1100 वारंटी फरार चल रहे हैं, जिनमें लगभग 500 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और कुछ ने आत्मसमर्पण कर दिया है, साथ ही ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपराधी जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उसके खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी.