हजारीबागःकोरोना से संक्रमित बरही विधानसभा के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पत्नी सरोज देवी की मौत बुधवार को हो गई है. सरोज देवी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रांची के रामप्यारी अस्पताल मे इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई है. उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव छतरपुरा मे मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ेंःएंबुलेंस नहीं ऑटो पर शवः जानिए आखिर क्या है माजरा?
बता दें कि 12 मई से पूर्व विधायक की पत्नी रामप्यारी अस्पताल मे भर्ती थी. इसी दौरान पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्वीट कर मांग कि थी कि दो माह से पेंशन नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही धान की बकाया राशि की शीघ्र भुगतान करा दें, ताकि पत्नी की इलाज करा सकें.
मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र क्या लिखा था पत्र
पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा था. इस पत्र की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी थी. पूर्व विधायक ने पत्र में कहा था कि मार्च और अप्रैल का पेंशन बैंक खाता में नहीं पहुंचा है. पेंशन से मिलने वाली राशि निकासी के लिए बैंक ऑफ इंडिया जाते है, तो पेंशन की राशि नही आई रहती है. इसको लेकर विधानसभा सचिव और उपसचिव को भी पत्र लिखा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके साथ ही चौपारण के बेला पैक्स को चार किश्तों मे 129 क्विंटल से अधिक धान बेचा है, जिसका मूल्य 2 लाख 51 हजार से अधिक होता है. इसमें सिर्फ एक लाख 12 हजार रुपए ही मिले हैं.