हजारीबाग: बरही-गया मार्ग में सड़क पर पेभर लगाने के क्रम में इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद इंजीनियर विवेकानंद शाह ने बरही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
हजारीबाग में इंजीनियर के साथ मारपीट
हजारीबाग: बरही-गया मार्ग में सड़क पर पेभर लगाने के क्रम में इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद इंजीनियर विवेकानंद शाह ने बरही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
हजारीबाग में इंजीनियर के साथ मारपीट
विवेकानंद शाह सड़क पर गड्ढे भरने, बगल में नाली बनवाने और पेभर लगाने वाली कंपनी सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन में इंजीनियर के पद पर हैं. शुक्रवार को जब वह जिले के गया रोड स्थित एसबीआई के सामने सड़क पर पेभर लगवा रहे थे, उसी क्रम में बरही के ही संतोष निषाद नाम के युवक ने उनसे काम बंद करने और अपने सीनियर को बुलाने की बात कहते हुए उनके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर क्या है जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया, जनवरी में समाप्त हो रहा है कार्यकाल
इस संबंध मे संतोष निषाद ने अपने ऊपर लगाए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सड़क की हालत काफी खराब हो गई है और पिछले कई महीनों से यहां काम चल रहा है, लेकिन काम धरातल पर नहीं दिखता है. हमलोग जब इस पर उनसे पूछते हैं तो उनकी भाषा में अभद्रता भरी रहती है. इसके बावजूद वे लोग उनको कुछ नहीं बोलते हैं. वहीं, संतोष निषाद ने अपने ऊपर लगे आरोप को मनगढ़ंत और निराधार बताया है.