झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग, हथियार के साथ एक गिरफ्तार - हजारीबाग में फायरिंग

Encounter between police and criminals in Hazaribagh
हजारीबाग में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Feb 26, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:37 AM IST

21:41 February 26

दोनों तरफ से कई राउंड हुई फायरिंग

देखें पूरी खबर

हजारीबाग: ईचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के पास लोटवा जंगल में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें पुलिस की तरफ से 10 राउंड और अपराधियों की तरफ से 3 राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी अरूण मंडल उर्फ रंजीत को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को सता रहा चोर का डर! अपनी गाड़ियों में पुलिसकर्मियों ने बांधी चेन


हजारीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क के निकट लोटवा के नजदीक लेवी के रुपए मांगने के लिए अपराधी एकत्र हुए हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई. छापामारी करने के दौरान अपराधियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें अरूण मंडल उर्फ रंजीत को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से दो देसी कार्बाइन, 9 जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल और 1 झोला बरामद किया गया है. 

अरूण मंडल के ऊपर 12 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. गिरिडीह थाना में भी एक मामला दर्ज होने की बात सामने आई है. हजारीबाग पुलिस ने जानकारी दिया कि अरूण मंडल टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलने का काम कर रहा था और एक नया दस्ता बनाया था, इस गिरोह में तीन से चार लोग हैं. अब उनकी अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है.

हजारीबाग पुलिस कप्तान कार्तिक एस का कहना है कि जब अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की गई तो उनकी ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 10 राउंड गोली चलाई. जिसमें अपराधी को आंशिक रूप से जख्मी हुआ है. जिसका इलाज ईचाक प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. गिरफ्त में आया अपराधी अरूण मंडल टीपीसी का उग्रवादी करण जी के नाम पर लेवी वसूलने का काम कर रहा था. हजारीबाग पुलिस का मानना है कि इसकी गिरफ्तारी से बरकठ्ठा, दारू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया समेत अन्य क्षेत्र में अपराध का ग्राफ गिरेगा.

Last Updated : Feb 27, 2021, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details