हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के इंदिरा गांव में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने हमला कर एक महिला को घायल कर दिया, जबकि एक काड़ा की हत्या कर दी. हाथियों ने कई घरों को भी ध्वस्त कर दिया, साथ ही कई एकड़ में लगे फसलों को रौंद दिया.
बड़कागांव थाना क्षेत्र में 22 हाथियों का झुंड 28 जनवरी को हेंदेगीर की ओर से चोराटोगरी में प्रवेश किया. उसके बाद से हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने खेतों में लगे गेहूं, चना, सरसों, प्याज और आलू के फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने झुंड को खदेड़कर जंगलों की ओर भगा दिया, लेकिन 30 जनवरी की रात हाथियों का झुंड इंदिरा जंगल होते हुए इंदिरा खेल मैदान पहुंच गया, जहां से ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद गुस्साए हाथियों ने सीमन मांझी के घर को तोड़ दिया और घरों में रखे चावल, धान, गेहूं, आलू, महुआ को खा गया. गुस्साए हाथियों ने चंदन मांझी की पत्नी को भी घायल कर दिया, जिसे वन विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था कर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा.