हजारीबागः जिले बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकनगंगो में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला है. दूसरी महिला की खोजबीन जारी है. मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने मुआवजा सहित नौकरी की मांग की है.
यह भी पढ़ें:रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि करीब 23 की संख्या में हाथियों का झुंड इन दिनों बरकट्ठा थाना क्षेत्र में ही घूम रहा है. बीती रात झुंड से बिछड़कर एक हाथी बरकनगंगो के जंगल मे ही घूम रहा था. उसी बीच गांव की दो महिला अपना गेंहू खेत देखने गई थी. एक महिला हाथी को देख चिलाने लगी. हाथी ने अपने चपेट में ले लिया. दूसरी महिला किसी तरह जान बचाकर भाग निकली. गांव वाल महिला की खोजबीन के लिए जंगल की ओर गए थे. उसी बीच एक व्यक्ति को हाथी ने अपने चपेट में ले लिया. मृतक की पहचान बलराम पासवान के रूप में हुई है. गयाब महिला फुलवा देवी है. अभी भी लोग महिला को खोजने के लिए जंगल की ओर निकले हैं.
वन विभाग की ओर से मुआवजा का आश्वासन
घटना के बाद पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही कहा कि वन विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की जान गई है. दूसरी महिला की सुराग नहीं मिली है. हाथी पिछले 15 दिनों से बरकट्ठा के क्षेत्रों में घूम रहे हैं, वन विभाग का हाथियों को सुरक्षित स्थान पर नहीं भेजना, यह लापरवाही है. मुवाअजा के साथ एक परिवार को नौकरी दें. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बात करने की बात कही. वहीं इस मौके पर वन विभाग की ओर से नगद 50 हजार दिया है. बाकी मुआवजा देने की बात कही है.