झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'वोकल फॉर लोकल' के सपने को साकार करते संगीत सोनल, 350 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

हजारीबाग के व्यवसायी संगीत सोनल ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सिद्धिदात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया है. इस कंपनी में पोटेटो चिप्स तैयार किया जाएगा, जिसमें 350 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा.

Effect of PM Modi Vocal for Local appeal in Hazaribag
वोकल फॉर लोकल की ओर हजारीबाग

By

Published : Jul 10, 2020, 6:09 AM IST

हजारीबाग: पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने की परिकल्पना हजारीबाग में सफल होते नजर आ रही है. हजारीबाग के युवा व्यवसायी ने इसकी शुरुआत की है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय हजारीबाग के औद्योगिक क्षेत्र डेमोटाड में सिद्धिदात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड नामक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया, जिसमें 350 से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाएगा. इस यूनिट का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जयसवाल ने सम्मिलित रूप से किया है.

देखें स्पेशल स्टोरी


वोकल फॉर लोकर का सपना हो रहा साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सपने को हजारीबाग के व्यवसायी ने साकार किया है. जिले के डेमोटांड़ में सिद्धिदात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया गया है. यहा खाद्या प्रसंस्करण 3 एकड़ में फैला है, जिसमें 350 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इस संस्करण में पोटेटो चिप्स समेत कई अन्य खाद्य सामग्री का उत्पादन किया जाएगा. इस प्लांट में हजारीबाग के आसपास के ग्रामीणों को भी रोजगार दिया जाएगा, जिसमें 200 से अधिक महिलाएं होंगी. इस यूनिट में अमेरिका, जापान जर्मनी समेत अन्य देशों के अत्याधुनिक तकनीक का मशीन स्टॉल किया गया है, जो 24 घंटे में 28 टन चिप्स का उत्पादन कर सकता है. प्रतिदिन 11 लाख पैकेट्स बनकर तैयार किया जाएगा. उद्घाटन के दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में मैंने एक नारा दिया था कि आलू नहीं हजारीबाग से चिप्स जाएगा, टमाटर नहीं सॉस, कोयला नहीं विद्युत उत्पन्न किया जाएगा. इस कड़ी में यह पहला कदम है.

उद्घाटन करते जयंत सिन्हा



किसानों को मिलेगा लाभ
वहीं, हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यह यूनिट आत्मनिर्भर भारत की ओर पहला कदम हजारीबाग का है, जहां उद्योगपति दूसरे राज्य के बजाय अपने ही गृह शहर में ऐसा यूनिट खोल रहे हैं जो लोगों को रोजगार देगा, यहां के स्थानीय किसानों को भी लाभ मिलेगा, किसान अब अपना उत्पादन सीधे फैक्ट्री को बेच पाएंगे.



इसे भी पढ़ें:-बीज वितरण में 40 लाख की वित्तीय अनियमितता! जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने की शिकायत

हजारीबाग के लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य
हजारीबाग के युवा व्यवसाई संगीत सोनल ने अपने परिवार और माता-पिता के सहयोग से यह यूनिट तैयार करने की योजना बनाई थी. सोनल ने बताया कि मुझे ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई करने के लिए जाना था, लेकिन एक दिन चिप्स खा रहा था और सोचा क्यों ना हजारीबाग में ही चिप्स की फैक्ट्री खोली जाए, उसी दिन से मैंने रूपरेखा तैयार करने लगा. उन्होंने बताया कि घरवालों का सहयोग मिला बैंक ने मदद किया और आज झारखंड-बिहार का सबसे बड़ा यूनिट खोला गया है. सोनल ने दिल्ली से लॉ किया है और उनकी तमन्ना हमेशा हजारीबाग के लोगों को रोजगार देने का है. इसी उद्येश्य से उन्होंने प्लांट लगाया है.

कंपनी में काम करती महिलाएं

पूरे देश में पहुंचेगा हजारीबाग का चिप्स
हजारीबाग के उद्यमी ने वोकल फॉर लोकल के आवाज को बुलंद किया है. अब हजारीबाग से बना चिप्स पूरे देश भर में पहुंचेगा. जरूरत है ऐसे व्यवसायी से समाज को सीख लेने की, जिसके कारण अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details