हजारीबाग: पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने की परिकल्पना हजारीबाग में सफल होते नजर आ रही है. हजारीबाग के युवा व्यवसायी ने इसकी शुरुआत की है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय हजारीबाग के औद्योगिक क्षेत्र डेमोटाड में सिद्धिदात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड नामक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया, जिसमें 350 से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाएगा. इस यूनिट का उद्घाटन हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जयसवाल ने सम्मिलित रूप से किया है.
वोकल फॉर लोकर का सपना हो रहा साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सपने को हजारीबाग के व्यवसायी ने साकार किया है. जिले के डेमोटांड़ में सिद्धिदात्री आहार प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया गया है. यहा खाद्या प्रसंस्करण 3 एकड़ में फैला है, जिसमें 350 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इस संस्करण में पोटेटो चिप्स समेत कई अन्य खाद्य सामग्री का उत्पादन किया जाएगा. इस प्लांट में हजारीबाग के आसपास के ग्रामीणों को भी रोजगार दिया जाएगा, जिसमें 200 से अधिक महिलाएं होंगी. इस यूनिट में अमेरिका, जापान जर्मनी समेत अन्य देशों के अत्याधुनिक तकनीक का मशीन स्टॉल किया गया है, जो 24 घंटे में 28 टन चिप्स का उत्पादन कर सकता है. प्रतिदिन 11 लाख पैकेट्स बनकर तैयार किया जाएगा. उद्घाटन के दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में मैंने एक नारा दिया था कि आलू नहीं हजारीबाग से चिप्स जाएगा, टमाटर नहीं सॉस, कोयला नहीं विद्युत उत्पन्न किया जाएगा. इस कड़ी में यह पहला कदम है.
किसानों को मिलेगा लाभ
वहीं, हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यह यूनिट आत्मनिर्भर भारत की ओर पहला कदम हजारीबाग का है, जहां उद्योगपति दूसरे राज्य के बजाय अपने ही गृह शहर में ऐसा यूनिट खोल रहे हैं जो लोगों को रोजगार देगा, यहां के स्थानीय किसानों को भी लाभ मिलेगा, किसान अब अपना उत्पादन सीधे फैक्ट्री को बेच पाएंगे.