झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः वाहन चेकिंग के दौरान ड्रग्स बेचने वाला गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली है. जिसमें एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

drugs supplier arrested in hazaribagh
ड्रग्स बेचने वाला गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 1:44 AM IST

हजारीबागः जिला पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ व्यापक पैमाने पर अभियान चला रही है. इसी के दौरान वाहन चेकिंग के समय एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

भागने की फिराक में था अपराधी

जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी वक्त एक युवक मोटरसाइकिल से भागने के फिराक में था. जब पुलिस ने उसे पीछा करते हुए पकड़ा तो उसके पास से हेरोइन पाया गया. पुलिस का कहना है कि अल्प मात्रा में हेरोइन बरामद किया गया है, यह व्यक्ति सप्लायर है. जो विभिन्न जगहों पर डिमांड होने पर नशे का सामान पहुंचा करता था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसके अन्य सहयोगियों को तलाश कर रही है. युवक की गिरफ्तारी हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के कल्लू चौक के पास से हुई है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर SBI ग्राहक सेवा केंद्र में की लूट

पुलिस की जनता से अपील

गिरफ्तार युवक चतरा का रहने वाला है जो हजारीबाग में रहकर यह नशे का कारोबार कर रहा था. ऐसे में हजारीबाग पुलिस हर एक व्यक्ति से अपील कर रही है कि वह नशा को ना तो बढ़ावा दें और नशा के दुनिया में उतरे. अगर कोई व्यक्ति नशा का व्यापार ही है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस कार्रवाई भी करेगी और सूचना देने वालों को का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details