झारखंड

jharkhand

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Oct 27, 2020, 7:54 PM IST

हजारीबाग के चंदाविगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसे लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाना में अलग अलग आवेदन दिया है.

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

हजारीबाग:जिला के बरही थाना अंतर्गत कोल्हुआकला पंचायत के चंदाविगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस बाबत दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौच, छिनतई का आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाना में अलग अलग आवेदन दिया है.

इन लोगों पर एफआईआर दर्ज

बरही थाना में कांड संख्या 416/ 20 चंदाविगहा वीरेंद्र यादव के आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें गांव के ही बासुदेव यादव, तुलसी यादव, प्रभु यादव, महेश यादव, विजय यादव, सुरेंद्र यादव, रंजीत यादव, विकास यादव, पिंटू यादव, सुधीर यादव, रोहित यादव, राहुल यादव, यशोदा देवी, संकुति देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, कलावती देवी, संजू देवी, गायत्री देवी, ममता देवी, महेंद्र यादव और एक अज्ञात समेत 21 लोगों को नामजद किया गया है.

इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने

दूसरे पक्ष का आवेदन

वहीं कांड संख्या 417/20 चंदाविगहा गांव की कुंती देवी पति तुलसी यादव के आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें प्रयाग यादव, वीरेंद्र यादव, सिकंदर यादव, भोला यादव, चिंता देवी, जसिया देवी, जागेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, सरिता देवी सहित 10 लोगों को नामजद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details