हजारीबाग:जिला के बरही थाना अंतर्गत कोल्हुआकला पंचायत के चंदाविगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस बाबत दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौच, छिनतई का आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाना में अलग अलग आवेदन दिया है.
इन लोगों पर एफआईआर दर्ज
बरही थाना में कांड संख्या 416/ 20 चंदाविगहा वीरेंद्र यादव के आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें गांव के ही बासुदेव यादव, तुलसी यादव, प्रभु यादव, महेश यादव, विजय यादव, सुरेंद्र यादव, रंजीत यादव, विकास यादव, पिंटू यादव, सुधीर यादव, रोहित यादव, राहुल यादव, यशोदा देवी, संकुति देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, कलावती देवी, संजू देवी, गायत्री देवी, ममता देवी, महेंद्र यादव और एक अज्ञात समेत 21 लोगों को नामजद किया गया है.