हजारीबागः जिले के बरही थाना क्षेत्र के गौरीयाकरमा में मकान बनाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बरही थाना को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
हजारीबागः मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों में खूनी झड़प, 5 घायल - हजारीबाग में मकाम निर्माण के दौरान मारपीट
हजारीबाग में मकाम निर्माण के दौरान एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने तलवार से हमला कर दिया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: जमीन विवाद की जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, घंटों बाद छोड़ा
पीड़ित जीरा देवी ने बताया की अपनी जमीन पर वह मकान बना रही थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने धारधार हथियार से उसके पति और बेटे पर हमला कर दिया. जिससे दोनों को गंभीर चोट आई. जब वह बीच बचाव करने गई तो उस पर भी तलवार से हमला कर दिया. जिससे उसके हाथों मे गंभीर चोट आई. वहीं दूसरे पक्ष में 2 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज अभी स्थानीय क्लीनिक में कराया जा रहा. इस मामले में अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है.