हजारीबाग:झारखंड राज्य बार काउंसिल के वर्तमान अध्यक्ष के क्रियाकलापों से बार काउंसिल के 13 सदस्य असंतुष्ट हैं. सभी ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष से पद त्याग करने की मांग की है. इसे लेकर हजारीबाग के एक निजी होटल में 13 सदस्यों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है.
बार काउंसिल के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर वर्तमान महाधिवक्ता सह झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष अजीत कुमार को 3 दिनों के अंदर अपने पद से त्यागपत्र देने की मांग की है. बार काउंसिल के सदस्य राजकुमार राजू ने कहा अगर वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे तो आम सभा बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद मुक्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगला अध्यक्ष किसी न किसी व्यवहार न्यायालय से संबंध रखने वाले सदस्य ही होंगे.
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पहुंचे हजारीबाग, की योजनाओं की समीक्षा
काउंसिल के अध्यक्ष पर कई आरोप
बैठक के दौरान झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष पर आरोप लगाया किया कि वह राज्य के अधिवक्ताओं के कल्याण के विषय में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. राजकुमार राजू ने उनके ऊपर काउंसिल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान में जो कमेटी बनाई गई है, उसमें जिला बार से चुने गए किसी भी सदस्य को उचित पद नहीं दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना में अधिवक्ताओं को शामिल करने से संबंधित किसी भी प्रकार की कार्रवाई वर्तमान अध्यक्ष ने नहीं किया है, जिससे वो आहत हैं.
आपको बता दें, पूरे राज्य में 37 बार संघ सदस्यों के द्वारा झारखंड राज्य बार काउंसिल के लिए 25 सदस्यों का निर्वाचन किया जाता है, जिसका कार्यकाल 5 वर्षों के लिए होता है. वर्ष 2018 में चुनाव में जिला बार संघ से 15 सदस्य जबकि, हाईकोर्ट से 10 सदस्य चुनकर आए हैं.