हजारीबाग: जिले में लगातार चोरी, लूट और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला जिले के ग्राम परसातरी का है. जहां एक युवक की हत्या कर उसका शव ढाढर नदी के किनारे फेंक दिया गया. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया गया कि सुबह लगभग 10:30 बजे ढाढर नदी किनारे गांव के कुछ लोग गये हुए थे. उसी समय देखा कि नदी किनारे जंगल में एक युवक का शव फेंका हुआ है. लोगों ने गांव में आकर शोर मचाया किया. हल्ला सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि परसातरी निवासी सुखदेव भुइयां के पुत्र सुधीर भुइयां की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.