हजारीबाग:जिले में शुक्रवार को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन लोगों का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है. ये शव इचाक, दारू और कुर्रा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पाए गए हैं. इन तीनों का शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं अभी तक तीनों की मौत के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है.
कंटेनर के केबिन से मिला चालक का शव
जिले के इचाक थाना क्षेत्र के NH-33 में अमृत गंगा लाइन होटल के पास खड़े कंटेनर के केबिन से चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान केबिन में मिले आधार कार्ड से हुई है, जिसके अनुसार मृतक का नाम शिव शंकर सिंह है. जिसकी उम्र 40 वर्ष है, वो अलवर राजस्थान का रहने वाला है. मृतक राघव ट्रांसपोर्ट रांची का कंटेनर में होंडा कंपनी का स्कूटी लोड कर गुजरात जा रहा था. स्थानीय लोगों ने जानकारी दिया कि 16 जुलाई को वह लाइन होटल में गाड़ी लगा कर खाना खाने के लिए गया और फिर अपने ट्रक पर सोने चला गया. शुक्रवार को केबिन से उसका शव मिला.
जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
दूसरी घटना दारू थाना क्षेत्र की है. जहां रामाराम का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हो गई, जो दारू थाना के इरगा गांव का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हजारीबाग: अलग-अलग थाना क्षेत्र से बरामद हुआ 3 शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हजारीबाग जिले में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगहों से शव बरामद किया गया है. वहीं विभिन्न इलाकों से पाए गए तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
3 शव बरामद
इसे भी पढ़ें-हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, पति-पत्नी की मौत
50 साल की महिला का मिला शव
वहीं तीसरी घटना कोरा थाना क्षेत्र के नगवा की है. जहां 50 साल की तारा देवी का शव उनके परिजनों ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया. परिजनों का कहना है कि घर में कोई नहीं था. शाम में जब दरवाजा खटखटाया गया और जवाब नहीं मिला तो घर के अंदर देखा गया. जहां महिला का शव कमरे के पलंग पर पढ़ा था. मृतक के पुत्र की भी मौत कुछ दिनों पहले हुई थी.