हजारीबाग: जिले के नगर भवन में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जमीन म्यूटेशन संबंधी समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में अंचलों पर लंबित भूमि के म्यूटेशन मामले पर कर्मचारी और अंचल निरीक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए म्यूटेशन के मामले को बारीकी से प्रावधानों के अनुरूप निष्पादित करने का आदेश दिया. साथ ही साथ अंचल अधिकारियों को साप्ताहिक समीक्षा कर मामले का निष्पादन करने को कहा.
उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों को राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही पर अंकुश रखने लक्ष्य निर्धारित कर निष्पादित करने की जिम्मेदारी तय करने को कहा. उपायुक्त ने बताया कि कई मामलों में देखा जा रहा है कि म्यूटेशन के आवेदनों को अस्वीकृत करने के बाद पुन उन्हें आवेदनों को स्वीकृत कर दिया जाता है, इस कार्य की प्रवृत्ति संदेहास्पद हो जाती है.