हजारीबागः झारखंड में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव भी होना है. ऐसे में चुनावी माहौल भी तैयार हो रहा है. हजारीबाग के बरकट्ठा में यह परंपरा रही है कि मकर संक्रांति के दिन दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिस बहाने राजनेता अपना शक्ति प्रदर्शन भी करते हैं. इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव और जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने भी किया है. झामुमो की और से भी दही चूड़ा के बहाने ही सही वोटरों के दिल टटोलने का काम किया तो यह भी बताया कि उनके हमदर्द हम ही हैं.
बरकट्ठा विधानसभा बेहद खास है पिछली बार भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव हराकर विधायक बने. एक बार फिर जानकी प्रसाद यादव पूरे दमखम के साथ चुनावी दंगल में हैं. उन्होंने दही चूड़ा के बहाने अपने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई है कि जो काम बाकी रह गया था इस बार उस काम को पूरा करना है. राजनीतिक गलियारी में इस बात को लेकर भी चर्चा गर्म है कि अमित यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं और जानकी प्रसाद यादव जेएमएम का. जब जानकी यादव से यह पूछा गया कि क्या इस बार नए खेमे में जा रहे हैं तो उन्होंने चुस्की लेते हुए यह स्पष्ट किया कि खेमा कोई भी हो लेकिन चुनावी दंगल में हैं और जीत भी उनकी होगी.
दूसरी ओर जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने भी अपना दमखम दही चूड़ा कार्यक्रम में दिखाने की कोशिश की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को निमंत्रण दिया गया तो दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी दही चूड़ा कार्यक्रम में पहुंचे. कहीं ना कहीं देवी यह कोशिश में हैं कि भाजपा से उन्हें टिकट मिल जाए. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह शक्ति प्रदर्शन है तो उन्होंने कहा कि उनके ससुर पूर्व विधायक खगेंद्र प्रसाद सिंह दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन करते थे. इसे देखते हुए इस बार आयोजन किया गया है.