हजारीबागः इंटरनेट युग में साइबर अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. अब छोटे शहर के युवा भी साइबर अपराध की दुनिया में नजर आ रहे हैं. हजारीबाग में हाल के दिनों में कई ऐसे घटना सामने आई है, जो यह सोचने को विवश कर रही है कि, हमारा समाज किस ओर जा रहा है. हाल के दिनों में साइबर अपराध का दायरा बढ़ता जा रहा है. पहले बड़े-बड़े शहरों मे इंटरनेट के जरिए अपराध दिखते थे. अब हजारीबाग जैसे छोटे ग्रामीण इलाकों में भी साइबर अपराधी अपनी धमक बना रहे हैं.
ऑनलाइन के बढ़ते कारोबार के बीच साइबर अपराध के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है. ऑनलाइन खरीद बिक्री के कई साइट हैं. जो कीमती सामानों को सस्ते में बेचने का लालच दे रहे हैं. कई ऐसे भी साइट हैं जहां लोगों को दान देने की अपील की जा रही है. ताकि गरीब लोगों को मदद की जाए. हजारीबाग में भी विगत कुछ दिनों में ऐसे मामले आए हैं. हजारीबाग पुलिस का कहना है कि जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग बढ़ा है वैसे ही अपराध का ग्राफ भी बढ़ा है. घर के लोग बड़े ही शौक से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेते हैं, लेकिन उसका उपयोग सही से नहीं कर पाते. जिसके कारण अपराधियों के चुंगल में फंस जाते हैं.
एसपी ने की अपील
हजारीबाग एसपी अब आम लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि अगर वह कहीं जाते हैं तो अपना मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, पासवर्ड को सार्वजनिक न करें. अगर पर्सनल नंबर सार्वजनिक करते हैं तो हो सकता है कि आप अपराधियों के चंगुल में फंस जाए. उनका यह भी कहना है कि जब लोग अपनी जानकारी सार्वजनिक करते हैं तो कई कॉल सेंटर उसे डेटाबेस बना लेते हैं. बाद में कोई कंपनी उसे कीमत देकर खरीद लेती है. ऐसे में साइबर अपराध एक इंडस्ट्री के रूप में फलता फूलता जा रहा है. जहां न व्यक्ति की जानकारी होती है और न ही उसकी पहचान होती है. ऐसे में जरूरत है सावधानी बरतने की.
और पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त, दो साल का अनुबंध बढ़ा, सैलरी भी बढ़ेगी