हजारीबागः जिले के चौपारण चतरा मोड़ से थोड़ी दूर आगे इटखोरी रोड स्थित एक नवनिर्मित निजी मकान में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के मिनी ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में दिन दहाड़े अज्ञात लुटेरों ने 25,700 रुपये लूट लिए और फिर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, थोड़ी देर बाद तुरंत डीएसपी मनीष कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की.
हजारीबागः अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर SBI ग्राहक सेवा केंद्र में की लूट - हजारीबाग में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र
हजारीबाग में अपराधी पिस्टल दिखाकर भारतीय स्टेट बैंक के मिनी ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र से 25,700 रुपये लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और छापामारी में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-बगैर ट्रेनिंग दरोगा बन रहे थानेदार, डीजीपी ने बगैर ट्रेनिंग थानेदार या ओपी प्रभारी बनाने पर लगायी थी रोक
पिस्टल दिखाकर अपराधियों ने की लूट
सीएसपी संचालक शबाना परवीन के पति मो एनुल ने बताया कि सीएसपी में ग्राहक बनकर बाइक से दो लोग आए और सीएसपी कर्मी मुकेंद्र कुमार के ऊपर केमिकल जैसा कुछ पदार्थ फेका, जिससे सीएसपी कर्मी विचलित हो गया. इसी क्रम में अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 25,700 रुपये लॉकर से निकाल लिए. वहीं, इस संबंध में डीएसपी मनीष कुमार ने कहा कि मामला संगीन है. अभी इस पर विशेष कुछ भी कहना मुश्किल है. जांचोपरांत ही मामले का खुलासा हो पाएगा. इधर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ छापामारी में जुट गए हैं.