हजारीबागः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का बड़कागांव प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हरली विवाह मंडप के प्रांगण में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता महादेव मांझी और संचालन जय नारायण बेदिया ने की. सम्मेलन की शुरुआत अकलू राम महतो के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण करने के बाद की गई.
देश की सभी जांच एजेंसी भाजपा का कठपुतली
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश सचिव और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश की स्थिति बहुत ही भयावक है. भाजपा सरकार में किसानों के ऊपर सिर्फ जुल्म ही ढाहा जा रहा है. इसी के कारण देश के 233 किसान संगठन ने 27 नवंबर को दिल्ली में अपना प्रदर्शन किया, जहां केंद्र सरकार की ओर से किसानों पर अश्रु गैस, पानी का बौछार और लाठी चार्ज भी किया गया.
बंदूक की नोक पर जमीन अधिग्रहण
भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने आगे कहा कि आज देश की कोई भी स्वतंत्र जांच एजेंसी निष्पक्ष नहीं कर रही है. सभी जांच एजेंसी भाजपा सरकार की कठपुतली बन गई है. 2013 अधिनियम में उपजाऊ जमीन का अधिकरण करने का प्रावधान नहीं है. बावजूद भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिकरण करवा रही है.
इसी तर्ज पर बड़कागांव में भी झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार बंदूक की नोक पर जमीन अधिग्रहण कर एनटीपीसी को कोयला खनन करने के लिए दे दिया. बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा प्रखंड को कोयला कंपनियों से किसानों को लूटने से बचाना है. इसके लिए वृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. मेहता ने कहा कि इसके लिए बड़कागांव के जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में 2 दिसंबर को एक बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी. किसान सभा, महिला संगठन, नवयुवक संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी का पूरे झारखंड में नए तरीके से विस्तार करेंगे.